YouTube Appeal Video आज हर दूसरा YouTube Creator यही सर्च कर रहा है क्योंकि YouTube एक के बाद एक YouTube Channels को Reused Content के चलते रिजेक्ट कर रहा है, क्योंकि YouTube पर Monetize होने वाले चैनल की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है इसी को देखते हुवे YouTube ने अपनी YouTube Monetization Policy में कुछ बदलाव किये हैं
How to Monetize YouTube Channel if rejected by reused content reason
जिससे सिर्फ वही YouTube Channel Monetization के लिए वैलिड हों जो सही तरीके से YouTube Platform पर Value Add कर रहे हो, ऐसे में अगर आपका YouTube Channel Monetization Conditions
इस पोस्ट में हमने आपको Step by Step बताया है की Reused content YouTube Channel Not Monetize की स्थिति में आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप YouTube Appeal Video बना सकते हैं और अपने YouTube Channel को easily monetize करा सकते हैं
साथ ही साथ हमने आपको एक शानदार YouTube Appeal Video Script भी दी है जिसको आप बिना किसी hesitation के फॉलो कर सकते हैं, तो आइये शुरू करते हैं –
YouTube Appeal Video रिकॉर्ड करने से पहले क्या क्या तयारी करें
YouTube Appeal Video रिकॉर्ड करने से पहले आप सुनिश्चित कर लें की आपके पास ये सभी चीजे उपलब्ध हैं
१. YouTube पर YouTube Appeal Video करने के लिए आपके पास एक Camera या Smart Phone होना जरूरी हैं
२. शांत और सुन्दर जगह पर ही YouTube Appeal Video बनायें
३. YouTube Appeal Video बनाने से पहले सुनिश्चित करें की आपके पास एक स्वच्छ और अच्छे से लिखी YouTube Appeal Video Script हैं (ये यूट्यूब अपील वीडियो स्क्रिप्ट हमने आपको नीचे दी है कृपया उसे फॉलो करें)
Script for YouTube Appeal Video
- यहाँ दी गयी YouTube Appeal Video Script को प्रयोग करने से पहले कृपया अपने हिसाब से चेंज कर लें
- यूट्यूब अपील वीडियो बनाते समय ध्यान रखे की आप एक फ्रेंडली और अच्छे मूड में शुरुवात करें जैसे : “हेलो यूट्यूब सपोर्ट टीम, मेरा नाम [Your Name] है और मैं [Channel Name] का YouTube Channel Content Creator हूँ .”
- अपने चैनल का Purpose बताएं और अपने चैनल की niche भी मेंशन करें की आपका चैनल किस बारे में हैं और आप यहाँ किस प्रकार की वीडियो बनाते हैं
- इसके बाद अपना issue बताएं जैसे की “मेरा चैनल reused content के कारन मॉनेटिज़शन के लिए approve नहीं हुआ है और साथ ही साथ ये भी क्लियर करें की मेरे चैनल की सभी वीडियोस मैंने खुद से बनायीं हैं “
- इसके बाद यूट्यूब को बताएं की आप अपना कंटेंट कैसे बनाते हैं और कंटेंट के लिए Youtube content idea कैसे निकलते हैं
- इसके बाद यूट्यूब को अपनी कुछ वीडियोस जैसे Most Popular Video और Most recent video को रन करके दिखाएँ और बताएं की क्यों और कैसे इन वीडियो में सिर्फ आपने खुद का कंटेंट है
- यूट्यूब को प्रूफ दे और दिखाए की आप खुद की वीडियो कैसे शूट करते हैं और उनको कैसे एडिट और मैनेज करते हैं
- सबसे अंत में विनम्रता के साथ यूट्यूब को रिक्वेस्ट करें की वो दुबारा से आपका YouTube channel properly review करें और आपके चैनल को YouTube Monetization Program के लिए एक्सेप्ट करें और वादा करें की आप YouTube guidelines का ध्यान रखेंगे और आने वाली वीडियो में और भी ज्यादा वैल्यू ऐड करेंगे
- अंत में बोले की आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी इस बात के लिए पर्याप्त है की मेरे चैनल पर कोई भी reused content प्रयोग नहीं किया गया है
- इसके बाद यूट्यूब को Call to Action के लिए बोलें – कृपया मेरे चैनल को एक बार फिर से सही ढंग से रिव्यु करें और मॉनेटिज़शन के लिए एक्सेप्ट करें / Accept my Youtube channel for monetization
YouTube Appeal Video Recording
- यूट्यूब अपील वीडियो बनाते वक़्त अपने कैमरा या स्मार्ट फ़ोन को एक स्थिर चीज पर सेट करें वीडियो बनाते समय कमरा या बैकग्राउंड मूव नहीं करनी चाहिए
- स्क्रिप्ट को फॉलो करें और सामान्य रूप से बोलने का प्रयास करें
- अगर यूट्यूब अपील वीडियो बनाते हुवे आपसे कोई गलती हो जाती है तो बिलकुल भी तनाव न लें वीडियो को पॉज करें और दुबारा से उस पॉइंट को रिकॉर्ड करें जिसमे गलती हुई हैं
यूट्यूब अपील वीडियो एडिटिंग (वैकल्पिक)
- अपनी YouTube apeal video को सही प्रकार से edit करें अगर उसमे कोई गलती हुई है तो उसको Trim कर दे, या किसी पॉइंट पर अधिक जोर देने के लिए आप Text Overlay का प्रयोग भी कर सकते हैं
- अपनी Videos का Visual Proof Submit करें
How to upload YouTube Appeal Video
- यूट्यूब अपील वीडियो को अपलोड करने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट में लॉगिन करें
- उसके बाद अपलोड वीडियो के बटन पर क्लिक करें
- अपनी फाइनल अपील वीडियो को सेलेक्ट करें और upload करें
- वीडियो में video title और video description ऐड करें और उसे unlisted रखें
How to submit YouTube Appeal Video
- जो वीडियो आपने अपलोड की है उसको Unlisted रखें और उसका लिंक कॉपी कर लें
- अब आप अपने यूट्यूब स्टूडियो में जाएँ और वहाँ पर अपील वाले बटन पर क्लिक करें
- अपील बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमे आपको उस वीडियो का लिंक पेस्ट करके सबमिट कर देना है
- बस हो गया अब प्रतीक्षा कीजिये, यूट्यूब टीम आपको ७ से १४ दिन के भीतर रिव्यु करके आपको फीडबैक उपलब्ध करा देगी.
गुड लक आशा है की आपका चैनल जल्द मोनेटाइज हो, अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई प्रश्न आपके मन में है तो कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं