दिखाई दे रहे हैं ये लक्षण तो आने वाला है हार्ट अटैक ?
जब दिल की मांसपेशियों को उचित मात्रा में खून नहीं मिल पाता है तो हार्ट अटैक की समस्या होती है
सीने में दर्द, जकड़न, कंधों में दर्द हार्ट अटैक के संकेत हैं
थकान, नींद में दिक्कत, दिल की धड़कन तेज होना हार्ट अटैक के संकेत हैं
जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
बिनी कोई काम किए या आराम करने के बावजूद यदि आपको थकान लगती है
सामान्यतः हार्ट अटैक के मामले में बाएं हाथ में या सीने में दर्द होता है
लेकिन महिलाओं में गर्दन में दर्द और जबड़ों में दर्द भी हो सकता है।
इसी तरह की और पोस्ट के लिए हमे फॉलो करें
Click here to learn more