Share on:

The Best Business Ideas with Small Shop – 10 Best Tips 

The Best Business Ideas with Small Shop – 10 Best Tips  – आम तौर पर नया Business या काम शुरू करते समय अधिकतर लोग एक Small Shop या कम Space और Low Investment से ही अपना काम शुरू करते है और फिर समय के साथ साथ उनके Business में Growth आती है ऐसे में सभी के लिए संभव नहीं है की वे एक दम से कोई बड़ा Business कर पाएं और high Profit कमा पाएं तो आइये इस पोस्ट में हम आपको बताते है की छोटी दुकान और कम लागत से ये बिज़नेस करें जिससे आपको अधिक बचत हो।

1. General Store:

हम में से प्रत्येक व्यक्ति रोजाना सुबह उठकर Brush करने, Handwash करने, कपडे धुलने, Shaving करने और बाल बनाने से  से लेकर रात को सोते समय तक कई Products का Use करता है और इन सभी Products के लिए हमे General Store जरूर जाना पड़ता है एक रिपोर्ट के मुताबिक हर व्यक्ति महीने में औसतन 7 से 10 बार General Store पर कुछ न कुछ खरीदने जाता ही जाता है,

इसलिए ये एक चलने वाला business है और इस business को आप शुरुवात में low investment में और कम जगह से शुरू किया जा सकता है और high Profit कमाया जा सकता है और इस बिज़नेस को भी आप छोटी दुकान और कम लागत से कर सकते हैं।

2. Waste Material recycling/ Waste Management is another the best business ideas:

Waste और Used items की Recycling एक low investment से शुरू होने वाला एक अच्छा business है. इस business को बहुत ही Low Investment 15 से 25 हजार रुपए (Low Investment Business) से आसानी से शुरू किया जा सकता है और इस बिजनेस में होने वाला मुनाफा या अच्छी कमाई (High Profit) होने के काफी अवसर उपलब्ध हैं।

और इस बिज़नेस को भी आप छोटी दुकान और कम लागत से कर सकते हैं। The Best Business Ideas with Small Shop – 10 Best Tips

The Best Business Ideas with Small Shop - 10 Best Tips 
Pic Credit: SugarMint

 

3. Toy Business is another the best business ideas

इस Business को जिसको 25 -30 हजार रुपए की low investment से शुरू किया जा सकता है. भारत शुरुवात से ही खिलौनों का बड़ा आयातक रहा है हमारे देश में खपत होने वाले खिलोनो का एक बड़ा भाग China से Import किया जाता हैं, लेकिन China से तनाव के चलते भारत सरकार की योजना आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत और Make in India जैसी नई Policies पर हमारी Government का काफी जोर है और Government इस दिशा में तेजी से काम कर रही है तो यह Business जरूर High Profit दे सकता है.

और इस बिज़नेस को भी आप छोटी दुकान और कम लागत से कर सकते हैं। ।

The Best Business Ideas with Small Shop - 10 Best Tips 

4. Provision Store:

The Best Business Ideas with Small Shop - 10 Best Tips 

इस Business को आप लगभग 50000 रुपए के साथ छोटे लेवल पर शुरू कर सकते हैं और बाद में इसे धीरे धीरे बढ़ा सकते हैं। इस प्रकार की Shop में साबुन, आटा, तेल, दाल, चावल,  गेहूं, मसाले और रोजमर्रा के सभी समानों को sell कर सकते हैं।

किराने की दुकान का सीधा सम्बन्ध जनसँख्या से है जहा ज्यादा लोग रहते हो वह ये काम ज्यादा चलता है इसलिए भीड़ भाड़ वाली जगह पर किरणे की दुकान खोलना ज्यादा मुनाफे का काम हो सकता है।

और इस बिज़नेस को भी आप छोटी दुकान और कम लागत से कर सकते हैं। ।

5. Mobile Food Van:

The Best Business Ideas with Small Shop - 10 Best Tips 

अगर लगभग 50,000 रुपए तक की पूँजी से कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मोबाइल फ़ूड वैन / फ़ूड ट्रक बिज़नेस को तरय कर सकते हैं इसमें आप कोई एक Food Truck Rent पर ले सकते हैं और उसमे Traditional Food, Noodles, Burger, Dosa, Idli, और Poha जैसे Foods को Sell कर सकते हैं।

इस बिज़नेस में आपको 15 से 2०% तक का मुनाफा (हाई प्रॉफिट) आसानी से हो जायेगा और महीने के कम से कम 35-40 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर इस बिज़नेस को करने से ज्यादा फायदा होना लाजिमी है। खाने की डिमांड हमेशा बढ़ती ही है इसलिए ये एक Long Term Business तक चलने वाला बिज़नेस हैं।

और इस बिज़नेस को भी आप छोटी दुकान और कम लागत से कर सकते हैं। ।

6. Shoe Store:

 

आजकल की बढ़ती पापुलेशन में जूते और चप्पल की भी मांग बहुत तेजी के साथ बढ़ती जा रही है । इस बिज़नेस में आप 40 से 50 हजार रूपये Invest करके इस शॉप को शुरू कर सकते हैं और High Profit Earn कर सकते हैं, इस शॉप से आप बड़ी आसानी से लग भाग 30-40 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं।

आजकल मार्किट में तरह तरह के जूते चप्पल उपलब्ध हैं जिसमे मुख्यतः Office Shoes/Formal Shoes, Jogging Shoes, Party wear shoes, घर के लिए/Casual shoes अलग अलग Categories में Shoes और चप्पल आदि, जैसे जैसे आपका Customer बढ़ता जाये आप इस बिज़नेस को भी उसी हिसाब से बढ़ा सकते हैं और ज्यादा पैसा Earn (earn more money) कर सकते हैं।

और इस बिज़नेस को भी आप छोटी दुकान और कम लागत से कर सकते हैं। (The Best Business Ideas with Small Shop – 10 Best Tips)

7. Travel Agency:

आज कल की भाग दौड़ भरी जीवन शैली में लोगो को घूमने फिरने का काफी शौक होता हैं आजकल हर कोई चाहता है की उनके समय की बचत हो और उनका Travel Plan उनके स्थान पर कोई Travel Agency करे, क्योकि Travel Agency से Travel Plan करने से न केवल समय की बचत होती है बल्कि Travelling के दौरान होने वाली असुविधा से भी बचा जा सकता है

इसलिए Low Investment के साथ high Profit के हिसाब से ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस एक बेहतर विकल्प हो सकता हैं इसमें आप सिर्फ 50हजार के निवेश से 40-50 हजार रूपये प्रति महीना तक ही कमा सकते हैं इस बिजनेस के अंतर्गत आपका काम कस्टमर के लिए उनकी ट्रैवेलिंग की टिकट बुक करना / Book Tickets, होटल में रूम बुक करना / Hotel Booking, Route Deciding / even management करना इत्यादि।

और इस बिज़नेस को भी आप छोटी दुकान और कम लागत से कर सकते हैं। ।

Follow us on Facebook

8. Fruit Juice Shop:

आज लोग अपने स्वस्थ्य को लेकर काफी सजग हैं ऐसे समय में लोग जूस पीना काफी पसंद करते हैं, न सिर्फ पसंद ही बल्कि Fast Food आदि के चलते लोगो को उनके भोजन से भरपूर Vitamins और Minerals आदि नहीं मिल पाते इसलिए भी जूस का बिज़नेस काफी पॉपुलर होता जा रहा है

इस बिज़नेस को आप आसानी से 20-30 हजार रूपये की लौ इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं क्योकि इस बिज़नेस में प्रॉफिट लगभग 60-70% तक कमाया जा सकता है तो ये बिज़नेस शुरुवात में एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं

ये बिज़नेस भी भीड़ भाड़ से सीधा सम्बन्ध रखता है सुबह और शाम के समय जूस की डिमांड काफी हाई होती है। (The Best Business Ideas with Small Shop – 10 Best Tips )

9. Vegetable Shop

सब्जी तो हमारे घरो दिन में २ से ३ बार रोजाना बनती ही बनती है तो भला इससे अच्छा बिज़नेस और क्या हो सकता है इसकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जानी है इसलिए अगर आप काम पैसो में अच्छा बिज़नेस करना चाहते हैं तो इससे बेहतर विकल्प हो ही नहीं सकता इस बिज़नेस में आप साल के बारह महीने पैसे कमा सकते हैं / 12 mahine chalne wala business

 

The Best Business Ideas with Small Shop - 10 Best Tips 

इस बिज़नेस से आप आसानी से २० प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते हैं।

आप जितनी ताज़ी सब्जिया रखेंगे आपके कस्टमर उतना उसको खरीदना पसंद करेंगे साथ ही साथ आप होम डिलीवरी की फसलीय देकर भी इस बिज़नेस को काफी बढ़ा सकते हैं।

 

10. Breakfast Shop:

The Best Business Ideas with Small Shop - 10 Best Tips 

एक सदाबहार बिज़नेस हैं सर्दी हो, गर्मी हो, या बरसात, लोगो को नाश्ता तो करना है है सभी लोगो सुबह ऑफिस जाने की जल्दी में समय की कमी के कारन घर पर नाश्ता नहीं कर पाते हैं तो वे रास्ते में नाश्ते की शॉप पर नाश्ता खाना पसंद करते हैं जिससे उनके समय की बचत भी हो जाती है और उसे बनाने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाती हैं नाश्ते का बिज़नेस सुबह 6 बजे से लेकर आप रत में 10 बजे तक आराम से चला सकते हैं

इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं और अधिक प्रॉफिट earn कर सकते हैं (12 mahine chalne wala business).

 

You may also like:

तो दोस्तों आपको ये बिज़नेस आइडियाज कैसे लगे कमेंट करके जरूर बताना, पोस्ट ज्यादा लम्बी न हो इसलिए इस पोस्ट में हम सिर्फ १० आइडियाज ही शेयर कर रहे हैं, बहुत जल्दी इसी तरह की एक और अच्छी पोस्ट के साथ फिर से आपके बीच आते हैं तब तक के लिए हमारे न्यूज़ लेटर को सब्सक्राइब कर ले जिससे अगली पोस्ट आपसे मिस न हो।

Share on: