Raksha Bandhan 2023 – रक्षा बंधन का त्यौहार
रक्षा बंधन का त्यौहार समूचे भारत में पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है Raksha Bandhan का त्यौहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है, इस त्यौहार पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र, रक्षा धागा या राखी बांधकर अपने भाई की लम्बी उम्र की कामना करती हैं और इसके बदले में भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं
रक्षा बंधन का त्यौहार क्यों मनाया जाता है / Raksha Bandhan 2023
माना जाता है की इस त्यौहार की शुरुवात आदिकाल में हुई थी जब माता पार्वती ने श्री हरी नारायण की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनको अपना भाई स्वीकार किया था वहीँ दूसरी और कुछ लोगो का मानना है की इस त्यौहार की शुरुवात महाभारत के समय से हुई जब श्री कृष्णा ने धर्मराज युधिष्ठिर को उनके प्रत्येक सैनिक की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए बोला और युधिष्ठिर ने ऐसा ही किया तो तभी से प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जाता है।
इस वर्ष २०२३ में रक्षा बंधन कब है? When is Raksha Bandhan 2023
इस वर्ष रक्षा बंधन का त्यौहार 30 अगस्त को मनाया जायेगा, दर असल इस वर्ष पूर्णिमा 30 अगस्त प्रातः 10 बजकर 5 मिनट से प्रारम्भ होकर 31 अगस्त प्रातः 7 बज कर 5 मिनट तक रहेगी, जिसमे 30 अगस्त को भद्रा नक्षत्र के कारण 30 अगस्त को रात्रि 9 बजकर 1 मिनट से पहले राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नहीं माना जायेगा अतः रक्षा सूत्र बांधने के लिए शुभ मुहूर्त / The Time for Rakhi in 2023, 30 अगस्त रात्रि 9 बजकर 1 मिनट से से 31 अगस्त सुबह 7 बज कर 5 मिनट तक है।
आप सभी को SN Topics की तरफ से रक्षा बंधन की शुभकामनायें / Happy Raksha Bandhan
You may also like to read:
15 August की शुभकामनायें / 15 August WhatsApp Status Image Download Here.
Raksha Bandhan Quotes in Hindi:
On This Great day of Raksha Bandhan, I wish you long life, my Sister.
Oh God, May my brother get all the success and his destiny in his life, Happy Raksha Bandhan.
याद रहेगा वो हमारा बचपन
हमारा आपस में लड़ना,
वो दोनों का झगड़ना और रूठ जाना
खुद रूठना और खुद ही एक दूसरे को मना लेना
ऐसा ही होता है भाई बहन का अटूट प्यार,
और हमारे इसी प्यार को बढ़ाने आया है
रक्षा बन्धन का त्योहार।
मेरे भैय्या तू ही तो चाँद मेरा है
तू चिराग घर का तू प्यार मेरा है
माँ बापू की तू आँख का तारा
तेरे लिए कुर्बान जग सारा