Paypal Account, जब हम किसी दूसरे देश से पैसे का लेन देन करते हैं तो करेंसी को एक देश से दूसरे देश की करेंसी में कन्वर्ट किये बिना ये काम नहीं हो सकता है और PayPal Account आज एक बेस्ट थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे है, जिसको आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक करके आसानी से आप अपने देश में या देश से बाहर आसानी से मनी Send या Receive कर कर सकते हैं.
Paypal Account, A Complete Guide in Hindi – Introduction
PayPal एक इंटरनेशनल/ग्लोबल पेमेंट प्लेटफार्म है बिलकुल अन्य Payment Gateway की तरह है. जिस प्रकार इंडिया में PayTM और GooglePay आदि है, ठीक उसी तरह अगर आप ऑनलाइन कोई काम या बिज़नेस करते हैं तो किसी दूसरे देश से आप डायरेक्ट पैसा अपने बैंक अकाउंट में Receive नहीं कर सकते, उसके लिए आपको एक Third Party Payment Gateway like Paypal Account की जरुरत होती है.

जब हम किसी दूसरे देश से पैसे का लेन देन करते हैं तो करेंसी को एक देश से दूसरे देश की करेंसी में कन्वर्ट किये बिना ये काम नहीं हो सकता है और PayPal आज एक बेस्ट थर्ड पार्टी पेमेंट गेटवे है, जिसको आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक करके आसानी से आप अपने देश में या देश से बाहर आसानी से मनी Send या Receive कर कर सकते हैं.
उसकी एवज में PayPal बहुत ही कम या ये कहे की सिर्फ नाम मात्र का सुविधा शुल्क लेता है और आपकी सभी पेमेंट से सम्बन्धी जरुरतो को पूर्ण करता है।
PayPal Account बनाने का Benefit
PayPal Account की सबसे अच्छी बात ये है की आप Without any minimum balance भी कर सकते हैं और अपने PayPal Account को Activate रख सकते हैं.
PayPal account को अपने ATM Cards या Credit Cards से Attach करना होता है PayPal का प्रयोग आज भारत में भी काफी प्रचलित हो चूका है खासकर ऑनलाइन शॉपिंग करने में जिससे आपको शॉपिंग करते हुवे या Payment Send/Receive करते हुवे आपको अपनी कार्ड या बैंक डिटेल्स भी किसी को नहीं बतानी होती है.
PayPal Account बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज ?
1. Email ID
2. Bank Account
3. Pan Card
4. Valid Mobile Number (Registered in your Bank Account)
5. Debit/Credit Card- Card Number, Card Validity & CVV Code.
Paypal account se Paise Kaise Kamaye?
वैसे PayPal पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है, आपका बिज़नेस। अगर आप एक बिज़नेस ओनर है, तो आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन कर अपने बिज़नेस का पेमेंट पेपाल के माध्यम से लें सकते है. PayPal से पैसे कमाने का ये सबसे सरल तरीका है, लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी है, जिसके मदद से आप पैसे कमा सकते है पेपाल से. लेकिन ध्यान रहे की PayPal Reward पर काफी Scams भी होते है.
Survey Join Karke
आप खाली समय में Part Time Work करके और अपने Opinion Share करके भी पैसे Earn कर सकते है इन Online Surveys को पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगता है. इंटरनेट पर बहुत सारे Survey Websites है, लेकिन सभी Paypal से पेमेंट नहीं देते, Maximum Amazon Gift Card देते है, जो हर कोई पसंद नहीं करता है. अगर आपको Survey कर PayPal से पैसे लेने है तो आप निचे दिए गए किसी भी Survey Site को ज्वाइन कर सकते है. इन सभी का Payout $10.00 USD के आसपास है.
Swagbucks
ये एक ऐसा Website है, जहाँ से आप Survey के साथ साथ और भी कई दूसरे तरीको से online money earn कर सकते है. Online Money Earn करने के कुछ और अन्य तरीके इस प्रकार है- Survey, Online Money Earning Games, Earn from watching videos, Sell Online to earn money और आप Internet सर्फ से भी पैसा earn कर सकते है.. जैसे ही आप 5 डॉलर earn कर लेते हैं तो आप इस अमाउंट को अपने PayPal account में ट्रांसफर और Withdraw कर सकते हैं।
ये Survey साइट Swagbucks बिलकुल Free है ये Website आपको Weekly Rewards भी देता है, मतलब ये All-in-one package है. तो आप इसे जरूर से Join कर सकते है.
Survey Monkey
ये वेबसाइट बहुत ही Famous Survey साइट है जिस से आप नगद इनाम जीत सकते है. यहाँ आपको पेमेंट एक गिफ्ट कार्ड के रूप में भी मिल जाता है और आप उसे अपने PayPal account में तो आसानी से ट्रांसफर कर ही सकते हैं। यहाँ से जैसे ही आप $10 earn कर लेते हैं तो उसके तुरंत बाद आप Payment Withdraw कर सकते है. ये दोनों बिलकुल मुफ्त है ज्वाइन करने के लिए आप इन दोनों apps को PlayStore से Free me download कर सकते है.
Paypal Refferal प्रोग्राम
दोस्तों अगर आपने अपने PayPal Account से Rs. 20000 का Local Payment या फिर $100 Value का International Payment प्राप्त किया है तो आप PayPal Referral Program से भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, ये Program आप Join कर सकते है . यहाँ पर अगर Commission की बात की जाये तो आप हर एक Refer पर आप 400 रुपये तक Earn कर सकते है. ये Refferal Program बहुत अच्छा है और अगर आप इसके लिए eligible हैं तो आपको ये जरूर join करना चाहिए।
आइये अब हम कुछ ऐसे तरीको के बारे में जानते हैं जिसकी सहायता से आप Passive और Regular Income कर सकते है. इन सभी तरीको में सबसे पहले नंबर पर आता है.
Affiliate Marketing
अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आपके पास एक blog या Website है तो आप Affiliate Marketing के द्वारा हर महीने हजारो रुपये बड़ी आसानी के साथ कमा सकते है जब भी कोई आपके website से कोई आपके affiliate Link के द्वारा Shopping करता है तो आप हर बार कुछ कमिशन कमा सकते है. ज्यादातर blogger इसी तरीके से अपने Blogs से पैसे कमाता है. आप इस तरह से earn किये हुए पैसे आप Paypal Account में आराम से transfer सकते है.
आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रोडक्ट का Review लिख सकते है और उस पोस्ट में आप अपना Affiliate लिंक daal sakte hain जब भी कोई उस लिंक से खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा. बहुत सारे Affiliate Network है उसमे से सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है Amazon Associate का है , अगर आप शुरुवात कर रहे है तो आप इसे ज्वाइन कर अपनी कमाई शुरू कर सकते है. सबसे पहले आप Affiliate Marketing के बारे में Learn kar ले गूगल पर सर्च कर, ये जरुरी है नहीं तो आप जरूर गलती करेंगे.
Cashback Website
Cashback App और Websites , Passive Online Income करने का बहुत ही शानदार तरीका है, इन कैशबैक वेबसाइट और ऐप की सहायता से आप जितनी भी खरीदारी करते हो उसका एक निश्चित प्रतिशत Refund हो जाता है और आप या तो Coupan Code की मदद से पैसे बचा सकते है. Rakuten को इसके लिए सबसे अधिक पॉपुलर माना जाता है.
Rakuten
अपने users को हर Shopping पर Cashback earn करने का Chance देता है. Usually यहाँ पर 2 से 3 प्रतिशत तक Cashback earn किया जा सकता है, कुछ स्पेशल तरह की खरीदारी पर आप 10 से 12% तक का Cashback भी कमा सकते है. New Users को ज्वाइन करने पर Joining Bonus के रूप में $10 तक बोनस मिल सकता है. और users Cashback को PayPal की सहायता से अपने अकाउंट में ट्रांसफर सकते है.
MyPoints
ये भी बिलकुल Rakuten की तरह ही है, इससे भी आप Online Shopping कर Cashback earn कर सकते है. यहाँ से E-Gift Cards, Cash और PayPal Rewards भी जीत सकते है. MyPoints से paypal पर PayOut लेने के लिए आपके Wallet में मिनिमम $25 होना चाहिए।
Freelancing
Freelancing एक ऐसा कार्य है, जिसके द्वारा आप दूसरे व्यकितीयो का कार्य करने के लिए स्वयं की स्किल्स का प्रयोग करते हैं और वह व्यक्ति उसके बदले आपको कुछ पेमेंट करता है कोरोना के बाद से फ्रीलांसिंग काफी ज्यादा ट्रेंडिंग हो रहा है, क्युकी फ्रीलांसिंग वर्क को आप बिना कही आये जाये अपने घर से भी कर सकते हैं (वर्क फ्रॉम होम).
ये काम करने के लिए जरूरी नहीं की आपके पास कोई स्किल हो, जैसे की- Graphic Designing , Content Writing , Photo & Video Edititing, आदि .
उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, ऐसे ही और अन्य और काम के पोस्ट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.
उम्मीद है की ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, ऐसे ही और अन्य और काम के पोस्ट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.
अधिक जानकारी के लिए नीचे हमारी वीडियो को देख कर आप स्टेप बाई स्टेप अपना PayPal अकाउंट सेटअप कर सकते हैं.
ये भी पढ़े:
Credit Card FAQ : Know everything here with Best Explanation
How to get Instant Loan easily: Top 20 Banks and NBFCs
PayTm Postpaid: Complete Information
गलत UPI एड्रेस पर ट्रांसफर किए गए पैसे को कैसे रिकवर करें?