yandex
Share on:

How to get Google AdSense Approval: 10 Remarkable Tips

Google AdSense Approval Series की इस पहली post में आज हम सभी Important Tricks को Discuss करने वाले हैं जैसा की आज हर कोई ब्लॉग्गिंग में अपने हाथ आजमाना चाहता है और आजमाने भी चाहिए क्योकि हम में से प्रत्येक को अपने लिए प्रोफेशन चुन ने की पूरी आजादी है और सभी प्लेटफॉर्म्स सभी के लिए बराबर अवसर Create करते हैं

वैसे आजकल बढ़ते हुए कम्पटीशन में GOOGLE 90% से ज्यादा ADSENSE Applications को Reject कर रहा है, मेरा खुद का ADSENSE, 1-2 नहीं पूरे 4 बार रिजेक्ट होने के बाद Approve हुआ लेकिन मैंने Give Up नहीं किया और अपनी वेबसाइट पर लगातार काम करता रहा, मैंने सोच लिया था की मुझे बिना किसी को एक भी पैसा दिए ADSENSE Approval लेना हैं ।

Google AdSense Approval: 10 Remarkable Tips

तो दोस्तों अगर आप एक Blogger हो और अभी तक आपको Google Adsense Approval नहीं मिला है तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ की किन किन Step’s को फॉलो करके आपको आसानी से ADSENSE का APPROVAL मिल जायेगा, जिसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं होगी

Google Adsense Approval
                                                                                           Image Credit: Google

 

अगर आप इस आर्टिकल को वीडियो में देखना चाहते हैं तो आप हमारे Youtube Channel पर is Video Link पर Click करके भी देख सकते हैं .

तो आइये बिना टाइम वैस्ट किये शुरू करते हैं लेकिन उससे पहले एक छोटी सी रिक्वेस्ट है की आप हमारे YouTube Channel को Subscribe जरूर कर दें और Bell Icon को दबाकर Notifications को ON कर लें क्योकि मैं अब इस चैनल पर भी आपके लिए एकदम Advanced WordPress Series से रिलेटेड Videos डालने वाला हूँ जिससे नए Bloggers को Help मिले और आपसे कोई Important Video Miss न हो.

तो आइये शुरू करते हैं, Google AdSense Approval के लिए Apply करने से पहले आपको नीचे दी गयी कुछ जरूरी बातो का ध्यान रखना होगा –

Google Adsense Approval
                                                                                        Image Credit: Google

Create A Unique and Impressive Article

हम सभी जानते हैं की GOOGLE की नज़रो में Content ही King है तो सबसे पहला Point यही है की आपको अपने Content को एकदम से Unique रखना है मतलब आपको किसी का Content Copy नहीं करना है और बिलकुल Unique Content ही बनाना है, आप जो कंटेंट लिखे वो बिलकुल Plagiarism Free हो और Google AdSense Approval मिलने से पहले आपको AI कंटेंट भी USE नहीं करना है। गूगल से आपको काफी सरे Free Online Plagriasm Checker tools मिल जायेंगे या मैं Personally Duplichecker का ही use करता हूँ .

Google Adsense Approval
                                                       Image Credit: Google

Article Length:

बहुत सारे ब्लॉगर काफी अच्छा Content लिखते हैं मगर आर्टिकल में लिखे शब्दों पर ध्यान नहीं देते तो शुरू में ध्यान रखे की आपका कोई भी आर्टिकल कम से कम 900 शब्दों से ज्यादा ही रखना है।

Perfect Website Navigation:

दूसरी बात आपको अपनी वेबसाइट का Easy Navigation रखना है जिससे यूजर को वेबसाइट पर एक पेज से दूसरे पेज या एक आर्टिकल से दूसरे आर्टिकल पर जाने में अच्छा User Experience मिले और User आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा समय गुजारे .

Important Pages for Your Website or Blogger:

आप अपनी वेबसाइट पर About US, Contact Us, Privacy Policy, Terms Conditions और Disclaimer ये सभी पेज जरूर बनाएं, क्योकि इन Pages के बिना आपको Google AdSense Approval बिलकुल भी नहीं मिलने वाला है।
इसके लिए गूगल पर काफी सारे Online Free Privacy Page Generator, Free About Page Generator मिल जायेंगे या आप गूगल में सर्च करने के लिए इन कीवर्ड्स का Use भी कर सकते हैं – Keyword Help: Generate Privacy Policy Page Free Online, Generate About US Page Free Online, Generate Disclaimer Page Free Online आदि आदि ।

Google Adsense Approval
         Image Credit: Google

 

Important Thing about Privacy Policy Page:

Privacy Policy Page बनाते हुए ध्यान रखें कि इस पेज में आप GDPR Guidelines, और CoPA Guidelines का ध्यान रखें और उन्हें जरूर Mention करें नहीं तो आपको एडसेंस का अप्रूवल कभी नहीं मिलेगा

Customize your Footer Well:

Footer को सही से Customize करें अगर आपको Footer Customization के लिए Premium Theme का use करना चाहिए अगर आपको Premium Theme चाहिए तो आप हमारा टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें।

Google Adsense Approval
                                            Image Credit: Google

Use Adsense-Friendly Theme:

जल्दी Adsense Approval के लिए याद रखें की आपको सिर्फ Adsense-Friendly Theme का ही प्रयोग करना है काफी सारी Popular Themes ऐसी हैं जो Adsense-Friendly हैं जैसे GeneratePress और Astraa आदि

Choose Post Category Carefully & Wisely:

आप जब भी कोई पोस्ट अपने ब्लॉगर या वेबसाइट पर पब्लिश करें तो ध्यान रखें कि ये Post उसी Category में हो जिसमे आपने लिखी है, उदाहरण के लिए अगर आपने अपने Blogger या वेबसाइट पर 2 Cateogaries बनाई हैं जैसे की एक Health और दूसरी Technology, तो ध्यान रखे की टेक्नोलॉजी से रिलेटेड पोस्ट सिर्फ Tech वाली कैटेगरी में ही हो उसे आपको हेल्थ वाली कैटेगरी में पोस्ट नहीं करना है।

Choose Topic Wisely:

एडसेंस मिलने से पहले Topic का Selection बहुत ही सोच समझ कर करें और ऐसे विषय चुने जिस पर पहले से ही बहुत सारे Articles Published ना हों, उसके लिए आप Google Trends का use कर सकते हैं ।

Do SEO Optimization of All the Posts:

सभी पोस्ट का अच्छे से SEO करें, Heading, Sub Heading और Images and Tables को सही से Optimize करें और आखिरी में सबसे जरूरी बात ये है कि जब तक आप अपनी वेबसाइट के Layout, Navigation, और Content से खुद को Satisfy न कर लें तब तक एडसेंस के लिए अप्लाई ना करें।

Conclusion :

दोस्तो अगर आप इन सभी स्टेप्स को सही से फॉलो करते हैं तो आपको Google AdSense Approval मिलने से कोई नहीं रोक सकता, फिर भी अगर आपका कोई सवाल है जो मैं इस Article में Discuss नहीं कर पाया तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

तो आशा करता हूं कि आपको ये Article जरूर पसंद आया होगा, चलिये फिर से मिलते हैं एक और वर्डप्रेस सीरीज की Article के साथ, तब तक के लिए, Try to Grow Website करते रहें।

 

Share on: