yandex
Share on:

ताम्बे के बर्तन Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use

Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use

तांबे के बर्तन हमारे लिए कितना उपयोगी है

ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के लाजवाब फायदे हैं – हमारे शरीर में काफी बीमारियों का मूल कारन शरीर में ताम्बे की कमी का होना है अगर शरीर में ताम्बे की कमी को पूरा कर लिया जाये तो इन बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है तो आज इस पोस्ट में हम यही डिसकस करने वाले हैं की ताम्बे के बर्तन हमारे लिए कितने उपयोगी है और ताम्बे के बर्तनो का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है

एंटीबायोटिक गुण – ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के फायदे

ताम्बे के बर्तन
Image Credit: Google

 

ताम्बे के बर्तन में रखा हुआ पानी एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ने यह माना है की ताम्बे में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं और ये हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक है

यदि शाम के समय ताम्बे के बर्तन में पानी को भर के रखा जाये और सुबह खली पेट कम से कम २ गिलास पानी का सेवन किया जाये तो बहुत ही बेहतर है  ताम्बे के बर्तन का पानी इ कोलाई, टाइफी, शिगेला, और हेप्टेटिटुस A जैसे के बैक्टीरिया को भी नष्ट करने में सक्षम है ।

वजन को करे कम- ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के फायदे (Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use)

वजन कम करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है की हमे अपने खाने पीने की आदतों को नियंत्रित करने की आवश्यकता होती है हालांकि यह एक लम्बी प्रकिर्या है ।

लेकिन यदि तांबे के बर्तन के पानी का उपयोग किया जाये तो ये काफी जल्दी वजन कम करने के परिणाम देने लगता है, तांबा हमारे मेटाबोलिज्म/ पाचन तंत्र को मजबूत करने में सहायता प्रदान करता है और शरीर के अंदर उपस्थित अतिरिक्त वसा को प्रभावी रूप से कम करने का कार्य करता है । (Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use)

चेहरे की झुर्रियों को कम करने में – ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के फायदे

 

तांबे के बर्तन में पानी पीने का एक मुख्य फायदा यह हैं कि ये हमारी त्वचा में आने वाली झुर्रियों को भी दूर करने में काफी प्रभावी है

तांबे के बर्तन का पानी एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, यही कारन है की आजकल घर में लगे नलों और टंकियों के पाइप्स में आजकल तांबे के का बहुतायत में प्रयोग होने लगा है तांबे के एंटीऑक्सीडेंट गुण Dead Cells मृत कोशिकाओं को हटाने और और नई कोशिकाओं/ new Cells बनाने में काफी सहायक है ।

इस प्रकार तांबे के बर्तनो में रखे पानी का उपयोग करने से हम समय से पहले आने बाले बुढ़ापे के लक्षणों और अधिक उम्रदराज दिखने की परेशानी को दूर कर सकते हैं ।

ताम्बे के बर्तन
Image Credit: Pexels

अल्सर में उपयोगी – ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के फायदे

हमारे पेट के अंदरूनी सिस्टम को सही रखने के लिए तांबे के बर्तन के पानी का उपयोग लाभकारी होता है । तांबे के बर्तनो के प्रयोग से हमारे पेट के सिकुड़ने को नियंत्रित किया जा सकता है और यह हमारे पेट के अंदर मौजूद हानिकारक तत्व और सूक्ष्म जीवो को भी नष्ट करता है ।

जिसके परिणाम स्वरुप पेट में अल्‍सर या अल्सर जैसी अन्य बीमारियों के होने के चान्सेस काफी कम हो जाते है। तांबे के बर्तन के पानी का उपयोग हमारे शरीर को गैस और एसिडिटी की समस्या से रहत भी प्रदान करता है । (Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use)

 

Go to the full page to view and submit the form.

 

हृदय के लिए लाभप्रद– ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के फायदे

 

ताम्बे के बर्तन में रखा हुआ पानी

दिल को स्‍वस्‍थ्‍य और हेअल्थी रखने के लिए तांबे के बर्तन में रखे पानी का सेवन काफी लाभदायक हो सकता है तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने से हार्ट बीट / दिल की धड़कन, ब्लड प्रेशर /रक्‍तचाप, ट्राइग्लिसराइड और हाई कोलेस्‍ट्रॉल के स्‍तर को कण्ट्रोल किया जा सकता है। तांबे का उपयोग हमारे रक्‍त परिसंचरण (Blood Circulation) को भी स्ट्रांग करता है और अर्टिलरीज़ में होने वाले वाले ब्लॉकेज को भी रिमूव करता है।

गर्भावस्‍था में लाभकारी – ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के फायदे

अनेक रिसर्च की रिपोर्ट्स के अनुसार गर्भवती महिलाओं के विषय में तांबे के बर्तन का पानी के बहुत ही अधिक लाभकारी सिद्ध हुआ है यह गर्भ काल के दौरान हमारी आरबीसी / लाल रक्‍त कणिकाओं के उत्‍पादन में काफी महत्वपूर्ण रोल निभाता है और साथ ही साथ यह नवजात के हड्डियों, दिल, ब्लड वेसल्स, और नर्वस सिस्टम के संगठन में सहायक है। सम्पूर्ण गर्भ काल के दौरान महिलाओं को स्वयं और बच्‍चे के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए तांबे के बर्तन के पानी की सलाह दी जाती है (Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use)

ताम्बे के बर्तन में रखा हुआ

कैंसर को रोकने में लाभकारी – ताम्बे के बर्तन में पानी पीने के फायदे

कैंसर एक बहुत ही घातक और जानलेवा बीमारी है, तांबे के उपयोग से कुछ न कुछ हद तक इसके रिस्क को काम किया जा सकता है और रोका जा सकता है। तांबे के एंटीऑक्‍सीडेंट गुण कैंसर के खिलाफ शरीर को प्रतिरक्षा प्रदान करते हैं। इसके नियमित सेवन से कैंसर की सम्भावना को काफी हद तक काम किया जा सकता है

खून की कमी और एनीमिया के उपचार में –

तांबे के पानी का उपयोग हमरे शरीर में खून की कमी को दूर करने में सहायक है और साथ ही साथ हीमोग्लोबिन के स्तर को सामान्य बनाये रखने श्वेत रक्त कणिकाओं के निर्माण और अन्य कई कारणों से फ़ायदेमंत है! (Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use)

मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए – गुड फॉर मेन्टल हेल्थ

तांबे के उपभोग में शरीर द्वारा संश्लेषित कॉपर फॉस्फो लिपिड तंत्रिका तंत्र में उपस्थित तंत्रिका के आवरण का गठन करके और नेरूओंस के माध्यम से न्‍यूरोट्रांसमीटर को काफी तेज और काफी सटीकता से सिग्नल्स के आदान प्रदान में सहायता करता है । हमारे शरीर में उपास्थिक तांबा दिमाग के लिए उत्‍तेजक के रूप में कार्य करता है। (Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use)

घावों को जल्‍दी भरने में –

यदि हमारे शरीर में किसी भी तरह का कोई जख्म या कोई घाव आदि लगा होता है तो उसके जल्दी भरने और उपचार के लिए तांबे के बर्तन के पानी का उपयोग कारगर साबित हो सकता है । तांबे युक्‍त जल में जीवाणु, विष्णु और सूजन आदि से लड़ने की बेहतर क्षमता होती है इसीलिए तांबे के बर्तन का जल इन्फेक्शन / संक्रमण को रोक कर चोट को जल्‍दी ठीक कर देता है।

किसी भी प्रकार की बीमारी से बचने के लिए और शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए आप तांबे के जल को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से शामिल कर सकते हैं

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

 

गठिया आदि के उपचार में –

गठिया (Arthritis) और अस्थिरोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए तांबे के बर्तन का पानी बहुत अधिक लाभकारी होता है, जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की तांबा सूजन को दूर करने में अत्यंत चमत्कारी है इसी वजह से यह गठिया की सूजन को दूर करने के साथ साथ ह‍ड्डीयों को भी मजबूती प्रदान करता है ।

तांबे के बर्तन में पानी पीने के नुकसान –

आवश्यक नहीं है की तांबे के जल का प्रयोग सभी के लिए लाभकारी ही हो कुछ विशेष परिस्थितियों में या अत्यंत संवेदन शील व्यक्तियों में यह नुकसान दायक भी सिद्ध हो सकता है इसके उपयोग से कई बार जी मिचलाना, सिरदर्द, उलटी और दस्‍त जैसे कुछ दुष्‍प्रभाव भी हो सकते हैं।

अगर आपको तांबे के जल से इस तरह की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो ऐसी स्थिति में तुरंत इसका उपयोग बंद कर दें! (Copper Utensil – 10 Best Benefits to Use)

नोट: यह पोस्ट एक सलाह मात्र है अतः इसमें दी गयी जानकारियों को यह किसी भी चिकित्सीय प्रत्याभूति के तौर पर न लें और सेवन से पहले अपने चिकित्सक की सलाह अवश्य ल।

यह भी पढ़ें –

Share on: