ये लीजिये क्या भारत सरकार ने फिर से एक और नोट बंदी कर दी ? 2000 रुपये का नोट हुआ बंद
भारत सरकार ने आज ही 2000 रुपये के करेंसी नोट को वापस लेने का फैसला किया है, इससे पहले भी भारत सरकार 1000 रूपये और 500 रूपये के पुराने नोट नवंबर 2016 में बंद कर चुकी हैं जिनके स्थान पर नया 500 रूपये और 2000 रुपये का नोट चलाया गया था जिसको अब आरबीआई की घोषणा के अनुसार क्लीन नोट पॉलिसी के तहत रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट्स को सर्कुलेशन से वापस लेने का कड़ा फैसला किया है.

RBI ने यह भी कहा की Rs 2000 के नोट सर्कुलेशन में ही बंद किये जायेंगे लेकिन इस नोट की कानूनी वैधता बनी रहेगी, आरबीआई ने कहा है कि अगर आपके पास Rs 2000 के नोट हैं तो आप उनको 30 सितंबर 2023 तक बैंकों में बदल सकते हैं और साथ ही बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में 2000 रुपये के नोट को किसी भी दूसरे करेंसी नोट के साथ एक्सचेंज किया जा सकेगा.

क्या आरबीआई के इस फैसले के बाद जिन लोगो के पास Rs 2000 के नोट मौजूद हैं उनके पास क्या क्या विकल्प है.
- जिनके पास भी Rs 2000 के नोट हैं वे बैंक खाते में इनको जमा कर सकते हैं या फिर दूसरे किसी भी राशि के नोटों से अपनी बैंक ब्रांच में जाकर बदल सकते हैं.
- बैंकों में 2000 रुपये के नोट को बदलने को लेकर कोई भी आनाकानी नहीं होगी क्योकि सभी बैंकों को इस विषय में जारी किये जाने वाले नए नियमो का अलग से सर्कुलर जारी करेगा।
- 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये को नोट को बदला जा सकेगा.
- एक दिन में अधिकतम बीस हजार रूपये ही बदले जा सकेंगे
- आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश दिया है की 2000 रुपये के कोई भी नोट जारी न किये जाए।
- आरबीआई ने देश के सभी नागरिको से अपील की है कि वे सभी 30 सितंबर 2023 तक अपने पास मौजूद 2000 रुपये के सभी नोटों को या तो एक्सचेंज कर लें या फिर उसे बैंक में जमा कर लें.

आरबीआई के अनुसार सर्कुलेशन में लगभग 11 फीसदी के आसपास 2000 रुपये के नोट हैं मौजूद हैं इनमे से 89 फीसदी के लगभग 2000 रुपये के नोट् मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे. जिसका जीवन चक्र लगभग आमतौर पर लगभग 4-5 सालों का होता है. 31 मार्च 2018 को हुई गणना के अनुसार कुल लगभग 6.73 लाख करोड़ रुपये की धनराशि के 2000 रुपये को नोट सर्कुलेशन में थे जो 31 मार्च 2023 को हुई गणना में घटकर केवल 3.62 लाख करोड़ रुपये तक के रह गए है.

जो की इसकी अधिकतम वैल्यूएशन का केवल 37.3 फीसदी है और इस वक्त सर्कुलेशन में कुल 2000 रुपये के नोट का केवल 10.8 फीसदी ही मौजूद है. आरबीआई के अनुसार अन्य डिनॉमिनेशन वाले नोट्स करेंसी की आवश्यकताओं को पूरा करने का लिए पर्याप्त है.

Rs. 5000 का पुराना नोट
2000 रुपये का नोट 8 नवंबर 2016 को ₹ 500 और ₹ 1000 के नोटों की नोटबंदी के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा जारी किया गया था और 10 Nov 2016 से ही चलन में है। यह एक पूरी तरह से नए डिजाइन की श्रंखला का नोट हैं जो की महात्मा गांधी के फोटो के साथ जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें :
The Best Business Ideas with Small Shop – 10 Best Tips